मूसलाधार बारिश से शहर हुआ तरबतर, सडक़ें जलमग्न

 


खरगोन। सावन के दूसरे सोमवार मानसून की पहली मुसलाधार बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। महज डेढ़ घंटे की तेज बारिश से शहर की कॉलोनी और मुख्य बाजारों को जलमग्न कर दिया। शहर के लगभग हर मोहल्ले, सराफा, बिस्टान रोड़, राधावल्लभ मार्केट सहित अन्य मुख्य बाजारों में सडक़ से करीब 2 फीट उपर पानी बह निकला।

सुबह करीब 11 बजे तेज बारिश शुरु हुई जो दोपहर 12.30 बजे तक एक समान रही। बारिश की तेज बौछारो मानो शहर को बहाने की नियत से बरस रही थी। हालांकि तेज बारिश डेढ़ घंटे बाद रिमझिम में तब्दील हो गई, जिससे दुकानदारों, सडक़ पर दुकान सजाने वाले लोगों ने राहत महसूस की। इस दौरान शहर का हर क्षेत्र जलमग्न हो गया। सडक़ों पर जलभराव होने से बसों, ट्रकों के साथ छोटे वाहनों के संचालन में मुश्किल हो रही थी। तेज बारिश से सडक़े पानी में पूरी तरह जलमग्न हो गई, जिससे अंदाजा लगाकर वाहन चालक सडक़ों से गुजरने लगे। उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह से कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर चल रहा है। इस कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई।

Next Post

सडक़ पर कब्जा कर बना लिया था मंदिर का स्ट्रक्चर

Mon Jul 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email राजस्व सहित निगम अमले ने की कार्यवाही, तोड़ा गया अवैध निर्माण अतिक्रमणकारी महिला ने मचाया जमकर हंगामा, पुलिस को करनी पड़ी मसक्कत नवभारत न्यूज रीवा, 29 जुलाई, शहर के वार्ड क्रमांक 15 गुलाब नगर में मिश्रा आटा […]

You May Like