440 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जप्त,1 आरोपी गिरफ्तार, वाहन भी जप्त

नीमच। थाना जीरन पुलिस टीम के द्वारा एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 440 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।दिनांक 26.06.24 को पुलिस थाना जीरन द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए हर्कियाखाल चौराहा पर नाकाबंदी कर संदिग्ध बिना नम्बर की स्कार्पियो वाहन से आरोपी ललीत पिता किशनलाल देवासी उम्र 22 साल जाति रेबारी नि0 ग्राम राईको की ढाणी निम्बाडा सोमेसर थाना एनलगढ जिला पाली राजस्थान के कब्जे वाली बिना नम्बर सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन से 22 प्लास्टिक के कट्टो में भरा कुल 440 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

आरोपी का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर उक्त डोडाचूरा के स्त्रोत व फरार सहअभियुक्त के संबंध मे अनुसंधान किया जा रहा है । पुलिस ने कुल 22 प्लास्टिक के कट्टो में भरा 440 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा किमती 44,00,0000 रूपये, एक बिना नम्बर की सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन किमती 15,00,000 रूपये जप्त कर आरोपी ललीत पिता किशनलाल देवासी उम्र 22 साल जाति रेबारी नि0 ग्राम राईको की ढाणी निम्बाडा सोमेसर थाना एनलगढ जिला पाली राजस्थान को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही मे निरीक्षक मनोज सिंह जादौन थाना प्रभारी जीरन व टीम का सराहनीय व उल्लेखनीय योगदान रहा है ।

Next Post

पश्चिम-मध्य रेलवे की महाप्रबंधक आज आयेगी वार्षिक निरीक्षण पर रीवा

Wed Jun 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 26 जून, पश्चिम-मध्य रेलवे की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय वार्षिक निरीक्षण करने 27 जून को रीवा आ रही है. सुबह 7.30 बजे जबलपुर से विशेष सैलून से रवाना होकर कटनी, सतना में निर्माण कार्यों […]

You May Like