श्वानों के हमले में दो साल की बच्ची की मौत

खरगोन, 25 जून (वार्ता) मध्यरदेश के खरगोन जिले में श्वानों के हमले में एक मजदूर की दो वर्ष की मासूम बच्ची की मौत हो गई। खरगोन कोतवाली पुलिस सूत्रों के अनुसार उन थाना क्षेत्र के ग्राम ऊपडी से संजय नाम का व्यक्ति रोजगार की तलाश में खरगोन आया था। वह माँगरूल रोड पर एक निर्माणाधीन मकान की चौकीदारी का काम करता है।

कल शाम दंपत्ति की दो वर्ष की बेटी रानी खेलते खेलते सड़क तक आ गई। इसी बीच श्वानों ने उसे घेर लिया और उसे घसीट कर घर से करीब 100 से 150 मीटर दूर ले गए। उन्होंने रानी को बुरी तरह से नोच लिया। बच्चों का शोर सुनकर संजय बाहर आया। वह तत्काल अपनी पत्नी सपना के साथ घायल बच्ची को जिला अस्पताल लेकर आया, लेकिन डॉक्टर बीएस चौहान ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया।

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर अमर सिंह चौहान ने बताया कि बच्ची को श्वानों ने कई जगह काटा था। इसके चलते उसकी मृत्यु हो गई। उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फरवरी माह में भी बड़वानी जिला मुख्यालय पर श्वानों के हमले से दो साल के एक बच्चे की मौत हो गई थी।

Next Post

अधिकारी जनप्रतिनिधियों के समन्वय से विकास सुनिश्चित करें

Tue Jun 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आपदा प्रबंधन की सारी तैयारियां कर ली जाएं प्रभारी अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भोपाल संभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न भोपाल : 25 जून 2024 अधिकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के समन्वय से गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य एवं विभिन्न […]

You May Like