जिला जेल में निरीक्षण सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

टेली मेडिसीन प्रणाली का प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया शुभारंभ

नवभारत न्यूज

सीधी 16 मई। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष संजीव कुमार पाण्डेय के द्वारा जिला जेल सीधी का निरीक्षण किया गया। साथ ही विधिक साक्षरता तथा जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

निरीक्षण के दौरान ई-संजीवनी योजना अंतर्गत टेली मेडिसीन प्रणाली का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया। टेली मेडिसीन प्रणाली अंतर्गत बंदियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला अस्पताल सीधी के चिकित्सकों द्वारा तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें मरीज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सकों से बात कर परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री पाण्डेय ने कहा कि अभिरक्षा में निरूद्ध प्रत्येक बंदी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नि:शुल्क विधिक सहायता के अंतर्गत अधिवक्ता की सहायता उपलब्ध कराई जाती है। नि:शुल्क विधिक सहायता तहसील एवं जिला न्यायालय के साथ उच्च न्यायालय में उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति तथा उच्चतम न्यायालय में उच्चतम न्यायालय विधिक सेवा समिति के माध्यम से उपलब्ध होती है।

श्री पाण्डेय ने सजा याफ्ता बंदियों को यह निर्देर्शित करते हुए कहा कि जब भी वे समाज में वापस लौटे तो एक अच्छे नागरिक की तरह अपना जीवन यापन करें एवं देश की प्रगति में अपना योगदान दे।

००

शिविर में इनकी रही उपस्थिति

शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव वीरेन्द्र जोशी, जिला विधिक सहाता अधिकारी सिद्धार्थ शुक्ला, जेल अधीक्षक रवि शंकर पटेल, उप जेल अधीक्षक कृष्ण कुमार तिवारी, सहित समस्त जेल स्टाफ उपस्थित रहा।

०००००००००००००

Next Post

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट संस्थाओं का रहा उत्कृष्ट परिणाम 

Thu May 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झाबुआ। गत 13 मई को सी.बी.एस.ई. द्वारा घोषित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के परीक्षा परिणाम में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट संस्थाओं द्वारा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त किया गया। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय थांदला (अगराल) […]

You May Like