अभियान को लेकर भाजपा की कार्यशाला
इंदौर: आज भारतीय जनता पार्टी ने रविन्द्र नाट्य गृह में सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया. प्रदेश प्रभारी ने इंदौर में भाजपा के उक्त अभियान को लेकर स्वच्छता की तरह देश में सदस्यता में भी नंबर वन बनाने का आह्वान किया. साथ ही पहले दिन 2 लाख सदस्य बनाकर इतिहास बनाने की अपील की.
कार्यशाला को प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन महापर्व में सदस्यता अभियान के अंतर्गत भारत में जितने भी महानगर है , उनमें इंदौर नंबर वन पर होना चाहिए. इंदौर शहर में कार्यकर्ताओं की बहुत बड़ी ताकत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जिस दिन सदस्यता लेंगे, ठीक उसके बाद मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सदस्यता लेंगे.
उसके साथ ही हमारी सदस्यता प्रारंभ हो जाएगी. देश में दो प्रकार के संदेश पहुंचाना चाहिए पहला, अगर सदस्यता अभियान में नंबर वन कोई प्रदेश है तो वह मध्य प्रदेश है. महानगर नंबर वन है तो वह इंदौर है. इतनी सदस्यता एक दिन में होनी चाहिए. प्रत्येक बूथ पर एक सदस्यता सहायक संगठन बनाना है. प्रधानमंत्री सदस्यता लेंगे, उस रात को प्रवासी कार्यकर्ता को जिस बूथ की जिम्मेदारी दी जाएगी, वह रात्रि विश्राम उस बूथ पर करेगा. साथ ही कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर अगले दिन बूथ की टोली सदस्यता अभियान शुरू कर देगी. इस अवसर पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन , महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, नगर प्रभारी तेज बहादुर सिंह चौहान, जयपाल सिंह चावड़ा, सावन सोनकर, विधायक गोलू शुक्ला, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा, बाबू सिंह रघुवंशी, दीपक जैन, नरेंद्र सलूजा, आलोक दुबे, सविता अखंड, योगेश मेहता, निशांत खरे, सूरज कैरो, योगेश मेहता आदि उपस्थित थे.
घर-घर जाकर करें प्रयासः विजयवर्गीय
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सदस्यता अभियान के अंतर्गत प्रत्येक कार्यकर्ता को घर-घर जाकर पार्टी के सदस्य बनाने का प्रयास करना होगा. कई बार लोगों के मन में होता है कि हमें बीजेपी से जुड़ना है और पार्टी के लिए काम करना है. ऐसे लोगों तक नहीं पहुंच पाते. जैसे एक स्वयंसेवक और एक भावी स्वयंसेवक ठीक उसी तरह हमें भी इस मनोभाव से संपर्क कर उन्हें भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलवाने का कार्य करना है.
पांच लाख से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य
नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि पिछली बार से इंदौर ने दुगना लगभग 5 लाख से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया है. हम एकबार फिर इतिहास बनाने वाले हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अभियान प्रदेश टोली के सदस्य जीतू जिराती ने कहा कि सदस्यता अभियान दो चरणों में होगा। 1 सितंबर से 25 सितंबर तक सामान्य सदस्यता अभियान चलेगा. उसके बाद 1 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. सदस्यता अभियान के लिए एक नंबर जारी किया गया है. 8800020240 उक्त नंबर पर मिस कॉल देने के बाद लिंक प्राप्त होगी. लिंक को खोलने पर एक फॉर्म आएगा. उस फॉर्म में अपनी जानकारी भरने के बाद स्वयं नंबर पर ओटीपी आएगा. ओटीपी नंबर डालने के साथ व्यक्ति पार्टी का सदस्य बन जाएगा. सदस्यता अभियान का पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता नगर प्रभारी एवं सुधीर कोल्हे ,जवाहर मंगवानी एवं दिलीप शर्मा को टोली का सदस्य बनाया गया है