वोल्वो आयशर कंपनी के सीईओ अग्रवाल पहुंचे उद्योगपुरी

100 एकड़ भूमि पर कंपनी का प्लांट खोलने की इच्छा जाहिर की

उज्जैन: कमर्शियल उपयोग के बड़े वाहन बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी वोल्वो आयशर के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद अग्रवाल सोमवार को शहर के विक्रम उद्योगपुरी क्षेत्र में पहुंचे। अग्रवाल का कार्यकारी निदेशक मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम उज्जैन राजेश राठौड़ द्वारा स्वागत किया गया तथा उन्हें मध्य प्रदेश शासन की उद्योग निवेश संबंधी योजनाओं और विक्रम उद्योगपुरी में उपलब्ध औद्योगिक वातावरण और आवश्यक संसाधनों के संबंध में जानकारी दी गई।

वोल्वो आयशर के सीईओ अग्रवाल द्वारा उज्जैन में कंपनी का प्लांट खोलने की इच्छा जताई गई। अग्रवाल ने कहा कि उन्हें लगभग 100 एकड़ जमीन की आवश्यकता है ताकि वह कंपनी का प्लांट प्रारंभ कर सकें। उन्होंने मध्य प्रदेश शासन की उद्योग फ्रेंडली नीतियों और प्रावधानों की भी प्रशंसा की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप उज्जैन में निरंतर औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहन मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि विक्रम उद्योगपुरी में बीते दिनों हुई सबमिट के पश्चात बहुत से उद्योगपतियों ने यहां निवेश करने और उद्योग स्थापित करने इच्छुक है।

Next Post

जावर अस्पताल में मोटा बजट,फिर भी गरीब तबका कर्ज लेकर करा रहा इलाज

Tue Jun 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खंडवा: गांवों में सरकारी अस्पताल ढंग से सुविधाएं नहीं दे पा रहे हैं। ग्रामीणों को सरलता से प्राथमिक उपचार व स्वास्थ्य सेवाए मिल सके इसी उद्देश्य से शासन द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्र खोले हैं। विभागीय उदासीनता के कारण […]

You May Like