यरुशलम 24 जून (वार्ता) इजरायल की सेना ने सोमवार को दावा किया कि उसने गाजा पट्टी में हमास के एक वरिष्ठ हथियार विशेषज्ञ को मार दिया है और वह राफा शहर में आक्रमण जारी रखेगा।
इजरायली सेना ने ताजा बयान में कहा कि उसके हवाई हमलों में मुहम्मद सलाह की मौत हो गयी है। हमास में हथियार बनाने वाले मुख्यालय में वह परियोजना और विकास प्रभारी के रूप में हथियार विशेषज्ञ के तौर पर काम करता था। सेना के मुताबिक, “मुहम्मद सलाह रणनीतिक हथियार बनाने की एक परियोजना का हिस्सा था और उसने हथियार बनाने के काम करने वाले कई दस्तों की कमान संभाल रखी थी।
सेना ने यह भी कहा कि जवान राफा क्षेत्र में खुफिया सूचना आधारित लक्षित हमलों का अभियान जारी रखे हुए हैं और मध्य गाजा में भी यह अभियान जारी है।
गौरतलब है कि पिछले साल सात अक्टूबर में हमास ने इजरायल पर भारी मात्रा में रॉकेट से हमला किया था और उसके जवाब में इज़रायल गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर हमला कर रहा है। हमास के हमले में इजरायल के लगभग 1,200 लोग मारे गए और 250 को बंधक बना लिया गया था।
गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इजरायली हमले से फिलिस्तीनी इलाके में गंभीर मानवीय संकट पैदा हो गया और अब तक लगभग 37,600 लोग मारे गए हैं।