बोलीविया में तख्तापलट की कोशिश , 17 हिरासत में

ला पाज, 28 जून (वार्ता) बोलीविया में असफल तख्तापलट में संलिप्तता के आरोप में करीब 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें ज्यादातर सेना के सदस्य हैं।

सरकार के मंत्री एडुआर्डो डेल कैस्टिलो ने यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि जनरल जुआन जोस ज़ुनिगा के नेतृत्व में सैकड़ों सैनिकों ने बुधवार को राष्ट्रपति लुइस एर्से को पद से हटाने की असफल कोशिश में बोलीविया की राजनीतिक शक्ति के केंद्र, मुरिलो स्क्वायर पर प्रदर्शन किया और पुराने सरकारी महल में जबरन घुस गए।

जांच से पता चलता है कि तख्तापलट की योजना मई में शुरू हुई थी और इसे तीन समूहों द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें ज़ुनिगा और वाइस एडमिरल जुआन अर्नेज़ के नेतृत्व में योजना समूह शामिल थे।

पुलिस को अभी भी तीन सैनिकों की तलाश है

अधिकारी ने कहा, एक सैनिक के घर से गोला-बारूद और हथियार पाए गए, जो इस विद्रोह की तैयारी की ओर इशारा करते हैं।

Next Post

जबलपुर हवाईअड्डा हादसे में जांच के निर्देश

Fri Jun 28 , 2024
जबलपुर, 28 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के जबलपुर हवाईअड्डे पर फैब्रिक कैनोपी के कारण हुए हादसे में एक कार क्षतिग्रस्त होने के मामले में विमानपत्तन निदेशक ने जांच के निर्देश दिए हैं। जबलपुर हवाईअड्डा विमानपत्तन निदेशक कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कल हवाईअड्डे पर नवनिर्मित भवन की […]

You May Like