नटवरलाल गिरफ्तार, रिमांड में उगलेगा राज

 जबलपुर: संजीवनीनगर पुलिस ने धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार ईनामी नटवरलाल  मनीष पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी को सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है जिसमें नए खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस के मुताबिक  श्रीमती पूजा ठाकुर उप पंजीयक जबलपुर  क्रमांक 2 कार्यालय मुख्यालय उप पंजीयन जबलपुर क्रमांक 2 धनवंतरीनगर थाना संजीवनीनगर के द्वारा एक लिखित  प्रस्तुत की गई थी। विके्रतागणों की ओर से मुख्तयार आम  सोनू खण्डेकर पिता पुरषोत्म खण्डेकर 21 निवासी एलआईजी 51 भूकंप कालोनी , क्रेता   कपिल कुमार पटेल  28 पिता नंदकिशोर पटेल निवासी  विघा मोहल्ला, टेमरबीटा,  के द्वारा निष्पादित कर पंजीयन के लिए  प्रस्तुत किया गया है।

निष्पादन पेज में ग्वाह के तौर पर छोटू पटेल पिता धनीराम एवं दिव्यांशु शुक्ला पिता राजेश शुक्ला के हस्ताक्षर है। दस्तावेज के पंजीयन कराने के लिए जिस मुख्तयारआम ई पंजीकरण  को प्रस्तुत किया गया। अवलोकन से प्रथम दृष्टया शंका होने पर उसके द्वारा संपदा साफ्टवेयर अंतर्गत सर्च किये जाने पर उक्त मुख्तयारआम पंजीकृत होना नहीं पाया गया है। प्रस्तुत मुख्तयार आम के प्रथम पेज केफुटर एण्ड में अंकित ई-पंजीकृत संख्या  के आधार पर संपदा साफटवेयर के आधार पर सर्च कराये जाने पर संपदा में संधारित मूल दस्तावेज सर्च हुआ, जिससे प्रस्तुत मुख्तयारआमा फर्जी होना स्पष्ट होता है।

प्राथमिक पुछताछ किये जाने पर प्रस्तुत दस्तावेज, आईडी तथा पक्षकारों के फर्जी होने की आशंका हुई। विक्रेता सोनू खंडेकर, क्रेता कपिल कुमार पटेल, गवाह छोटू पटेल  अन्य  के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।  उक्त धोखाधडी एवं कूट रचित दस्तावेज तैयार करने में मनीष पटेल की मुख्य भूमिका पाई जाने मनीष पटेल को भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया। उपरोक्त प्रकरण में सोनू खंडेकर, कपिल कुमार पटेल, छोटू पटेल एवं दिव्यांशु पटेल की पूर्व में गिरफ्तारी की जा  चुकी है, मनीष पटेल फरार था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह  द्वारा 3 हजार रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गयी थी। मनीष पटेल की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।   मनीष पटेल पिता कमलेश पटेल 33 वर्ष निवासी भूकंप कालोनी संजीवनी नगर का उखरी तिराहे को गिरफ्तार कर रिमांड में लिया गया है।

Next Post

आबकारी विभाग की अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध छापामार कार्यवाही

Tue Apr 30 , 2024
अवैध मदिरा सहित परिवहन में लिप्त वाहन जब्त खरगोन: लोकसभा चुनाव-2024 को ध्यान में रखते हुए जिले में मदिरा के अवैध रूप से निर्माण, संग्रहण एवं परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में आबकारी विभाग की टीम ने 30 अप्रैल को बाकानेर में छापामार कार्यवाही कर […]

You May Like