अरजरिया अध्यक्ष, रिछारिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सोनकिया महामंत्री
ग्वालियर:रविवार को राम जानकी मंदिर, सेवा नगर में जिझौतिया ब्राह्मण समाज की साधारण सभा की ज्योति कुमार चौबे बैठक आयोजित की गयी जिसमे चुनाव अधिकारी पूर्व अध्यक्ष पीतांबरा स्वरूप सबल ने सर्व सहमति से सभी सदस्यों द्वारा उनके सुझाव लेकर विधि पूर्वक चुनाव कराये।के. पी. अरजरिया को अध्यक्ष, लक्ष्मी नारायण रिछारिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पंकज सोनकिया को महामंत्री, अटल विहारी बाजपेयी जी को कोषाध्यक्ष के पद पर चयनित किया गया।
वरिष्ठ पदाधिकारियों ने के. डी. सोनकिया, डॉ. हरिमोहन पुरोहित, एस. पी. बाजपेयी, रामनारायण मिश्रा, डॉ. दिनेश गौतम, राजीव पस्तोर ने नवीन कार्यकारिणी को अगले सत्र के लिए मार्ग दर्शन दिया और सभी को बधाई दी। पूर्व कार्यकारिणी के अध्यक्ष आर. डी. रिछारिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक बबेले, महामंत्री आनंद मिश्रा ने चयनित नवीन कार्यकारणी के सभी पदाधकारियों को शुभकामनायें दी। सभा में समाज के सभी सदस्यों ने पिछले कार्यकाल की प्रशंशा की व आगे भी संगठन के कार्यक्रम द्वाराक समाज को एकजुट रखने के लिए सुझाव दिए।