करण जौहर की फिल्म किल में होगा जबरदस्त एक्शन

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर की फिल्म किल में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।

धर्मा प्रोडक्शंस, जो परंपरागत रूप से अपने रोमांटिक ड्रामा और पारिवारिक-उन्मुख फिल्मों के लिए जाना जाता है, ने अपने सामान्य शैली से हटकर 99 मिनट की थ्रिलर किल का निर्माण करके एक साहसिक कदम उठाया है।
इस नई फिल्म में जबरदस्त एक्शन और खून-खराबा है, जो धर्मा की बहुमुखी प्रतिभा और कहानी कहने के विभिन्न रूपों को तलाशने की इच्छा को दर्शाता है।

करण जौहर ने कहा, किल अपनी तरह की पहली फिल्म है।
हम परंपरागत रूप से प्रेम कहानियां और ड्रामा बनाते हैं।
यह एक शैली की फिल्म है, जो 99 मिनट की है।

धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता ने कहा,हमने फिल्म किल के साथ वह सब कुछ किया है जो हमने इतने सालों में नहीं किया।

किल का निर्माण गुनीत मोंगा कपूर की सिख्या एंटरटेनमेंट द्वारा भी किया गया है और यह उनकी पहली एक्शन फिल्म भी है।
गुनीत मोंगा ने कहा,यह मेरी पहली बार की पागलपन भरी एक्शन फिल्म है।
यह भारत की सबसे हिंसक और खूनी फिल्म है।

किल में लक्ष्य, तान्या मानिकतला और राघव जुयाल मुख्य भूमिका में हैं।
निखिल नागेश भट द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म किल का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और गुनीत मोंगा कपूर की सिख्या एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है।
यह फिल्म 05 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

Next Post

प्रियंका ने शूटिंग के दौरान अपनी बेटी के साथ की फोटो साझा की

Sun Jun 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) सुप्रसिद्ध अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इस समय अपनी आगामी रिलीज ‘द ब्लफ’ की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं और अपनी ढाई साल की बेटी मालती के साथ सेट पर अपने ‘जीवन की झलकियां’ साझा […]

You May Like