वार्ड क्रमांक 32 शिवा जी कॉम्पलेक्स का मामला, ननि अध्यक्ष, पार्षद एवं निगमायुक्त के साथ पहुंचे स्थल निरीक्षण करने , मचा हड़कंप
सिंगरौली : नगर निगम के वार्ड क्रमांक 32 शिवा जी कॉम्पलेक्स ने पाइप लाईन के निर्माण कार्य भुगतान करने का मामला गरमा गया है। ननि अध्यक्ष एवं करीब डेढ़ दर्जन पार्षद आज दिन शुक्रवार की शाम आयुक्त को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपकर जांच कराने की मांग किये।दरअसल नगर निगम के अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, पार्षद रामगोपाल, रीता देवी, भारतेन्दु पाण्डेय, खुर्शीद आलम, श्याम कुमारी, संतोष शाह समेत करीब डेढ़ दर्जन पार्षद आयुक्त के यहां पहुंच वार्ड क्र मांक 32 शिव जी कॉम्पलेक्स में पाइप लाईन के कार्य में अनियमितता किये जाने का गंभीर आरोप लगाते हुये ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में स्वस्छता संबंधित सामग्री क्र य करने में अनियमितता का भी आरोप है। अध्यक्ष एवं पार्षदों ने कहा है कि दोनो बिन्दुओं के आरोपो भौतिक सत्यापन कराकर दोषी पाये जाने पर संविदाकार को ब्लैक लिस्ट करते हुये उसके ऊपर एवं संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। इधर उक्त शिकायत पत्र मिलते ही निगमायुक्त ने अध्यक्ष व पार्षदगण तथा अधिकारियों के साथ स्थल का मुआयना किया और कल शनिवार को नये सिरे से मूल्यांकन कराने की चर्चा की है। इस दौरान पार्षदों ने स्पष्ट कहा है कि दोषी पाये जाने पर संबंधितजनों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये ।
इनका कहना:
आज अध्यक्ष एवं सम्मानित पार्षदगण के साथ कार्यस्थल का सामान्य स्थल निरीक्षण किया गया। कल शनिवार को रि-मूल्यांकन कराया जाएगा। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। पूर्व में पदस्थ आयुक्त के कार्यकाल में यह कार्य हुआ था।
डीके शर्मा
आयुक्त, नपानि सिंगरौली