भोपाल, 19 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा को पावो नूरमी गेम्स 2024 में स्वर्ण पदक जीतने पर बधायी दी है।
डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा को फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी गेम्स 2024 में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधायी दी। उन्होंने कहा कि आप ऐसे ही अपनी विजय से भारत को गौरवान्वित करते रहें, बाबा महाकाल से यही कामना है। अभिनंदन।