रुद्रपुर/नैनीताल, 14 मई (वार्ता) दिल्ली में स्कूलों के बाद उत्तराखंड के पंतनगर में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एजेंसियां अलर्ट पर हैं। एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बम निरोधक दस्ता बुलाकर तलाशी अभियान चलाया गया। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हवाई सेवा प्रदाता कंपनी एलायंस एयर के पास सोमवार को एक धमकी भरा ईमेल आया था जिसमें पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। प्रबंधन की ओर से पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक को इसकी जानकारी दी गई।
इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। बम निरोधक दस्ता सक्रिय हुआ और पूरे एयरपोर्ट परिसर की तलाशी ली गई। रन वे, टर्मिनल बिल्डिंग और आवासीय परिसर को भी तलाशा गया।
घंटों चले तलाशी अभियान में कोई अवांछनीय वस्तु नहीं मिली। इसके बावजूद एजेंसियां सतर्क हैं और हर चीज पर नजर रखी जा रही है।