
शिवपुरी, 19 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बिजली गिरने से एक महिला की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम दबिया कला में गरज बरस और तेज हवाओं के साथ हुई कल रात बारिश के दौरान एक महिला की बिजली गिरने पर इसके चपेट में आने से मौत हो गयी। इसके साथ ही तीन महिलाओं समेत चार लोग बिजली गरने से झुलस गये। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।