सीएम ने आकाशीय बिजली से नागरिकों के निधन पर जताया शोक

 – मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश

प्रशासनिक संवाददाता

भोपाल, 18 जून. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर जिले की भितरवार विकासखंड के ग्राम पंचायत करहिया में आकाशीय बिजली गिरने से चार नागरिकों के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत नागरिकों की आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजन को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता तथा घायल के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. उल्लेखनीय है कि मृतकों में पप्पू परमार उम्र 45 वर्ष, कूक्कू तिवारी उम्र 50 वर्ष, हरि सिंह कुशवाहा उम्र 30 वर्ष और बल्लू कुशवाहा उम्र 24 वर्ष शामिल हैं। घायल उदयभान कुशवाहा उम्र 24 वर्ष का ग्वालियर में इलाज जारी है.

Next Post

टी-20 विश्वकप में आखिरी मैच के बाद ग्रुप के आधार पर टीमों की स्थिति

Tue Jun 18 , 2024
ग्रास आइलेट, 18 जून (वार्ता) अमेरिका और वेस्टइंडीज के सह मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 विश्वकप में सोमवार को आखिरी लीग मैच के बाद ग्रुप तालिका में टीमों की स्थिति इस प्रकार है:- ग्रुप ए टीम……..मैच…जीते…हारे…अंक…नेटरन रेट भारत………4…..3……0…..7…..1.137 अमेरिका…..4…..2……1……5….0.127 पाकिस्तान…4…..2……2…..4….0.294 कनाडा…….4…..1……2……3…-0.493 आयरलैंड….4…..0……3…..1….-1.293   ग्रुप बी ऑस्ट्रेलिया…..4…..4….0….8….2.791 इंग्लैंड………..4…..2….1….5….3.611 स्कॉटलैंड…….4…..2….1….5….1.255 नामीबिया…….4…..1…..3….2…-2.585 […]

You May Like