खरगोन। थाना प्रभारी बेडिय़ा पुलिस ने पिकअप वाहनों में हो रहे गौवंश तस्करी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पिकअप वाहन एमपी 10 जी 2033 एवं एमपी 07जीए 4695 को सनावाद तरफ से खरगोन रोड मर्दलिया की ओर जाते हुए रोका। एमपी 10 जी 2033 के चालक अशोक पिता सुभान एवं एमपी 07 जीए 4695 के चालक ने अपना नाम सुनिल पिता मांगीलाल मुजाल्दे व उसके पास बैठे व्यक्ति ने उसका नाम ललीत पिता टेटिया बताया। वाहनों की तलाशी लेने पर इनमें क्ररूरतापूर्वक भरे हुए 06.06 कुल 12 गौवंशों को मुक्त कराया गया है व तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर
दोनों वाहन विधिवत जप्त किया गया है।
……..