पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए 7 फीसदी ब्याज दर पर मिलेगा ऋण

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए 7 फीसदी ब्याज दर पर मिलेगा ऋण

– बैंकों ने एसीएस मनु श्रीवास्तव को दिलाया भरोसा

प्रशासनिक संवाददाता

भोपाल, 18 जून. प्रदेश में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए घरेलू हितग्राहियों को 7 फीसदी ब्याज दर पर ऋण मिलेगा. ये आश्वासन बैंकर्स ने अपर मुख्य सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मनु श्रीवास्तव को दिया है.

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा प्रदेश में पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने के उद्देश्य से नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग एवं भारतीय स्टेट बैंक के हाई लेवल डेलीगेशन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में विभाग के एसीएस मनु श्रीवास्तव ने बैंक अधिकारियों को योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रस्तावित कार्य योजना से अवगत कराया. श्रीवास्तव ने सौर ऊर्जा संबंधित परियोजनाओं के लिए समुचित वित्तीय व्यवस्था करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे यह योजना आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सके. उन्होंने कहा कि बैंक से आसान ऋ ण की सुविधा हो जाने पर पी.एम. सूर्य घर योजना का क्रियान्वयन समाज के सभी वर्गों में सरल हो सकेगा और प्रदेश में अक्षय ऊर्जा की भागीदारी बढ़ेगी. इस मौके पर स्टेट बैंक मुम्बई से मुख्य जनरल मैनेजर श्रीमती जैसी पॉल, प्रदेश के प्रभारी मुख्य जनरल मैनेजर शर्मा सहित बैंक अधिकारियों की टीम ने योजना की प्रशंसा की और 7 प्रतिशत ब्याज दर पर घरेलू हितग्राहियों को सुलभ ऋ ण प्रदान करने का आश्वासन दिया.

Next Post

सीएम ने आकाशीय बिजली से नागरिकों के निधन पर जताया शोक

Tue Jun 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  – मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश प्रशासनिक संवाददाता भोपाल, 18 जून. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर जिले की भितरवार विकासखंड के ग्राम पंचायत करहिया में आकाशीय बिजली गिरने […]

You May Like

मनोरंजन