ईवीएम विवाद के बीच कांग्रेस नेता लक्ष्मण की सीख, विश्वास करना होगा सरकारी मशीनरी पर

भोपाल, 17 जून (वार्ता) अमेरिकी उद्योगपति ऐलन मस्क के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और पूर्व पार्टी सांसद लक्ष्मण सिंह ने आज कहा कि ऐलन मस्क क्या कोई तोप हैं और हमें अपनी सरकारी मशीनरी पर विश्वास रखना होगा।

श्री सिंह ने यहां संवाददाताओं से इस बारे में चर्चा के दौरान कहा कि ऐलन मस्क कौन हैं, वो कोई तोप हैं क्या, एक विदेशी और वो भी कोई बहुत धनवान, अगर बयान दे देता है तो हमारे यहां भूचाल आ जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की एक प्रणाली है, अगर उसमें कोई कमी भी है तो हम ही उसे सुधारेंगे, ऐलन मस्क थोड़े ही उसे सुधारेंगे।

श्री गांधी के ईवीएम पर सवाल उठाने के मामले को लेकर श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने (श्री गांधी ने) ऐसा क्यों कहा, ये उन्हीं से पूछा जाना चाहिए।

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि हमें अपनी सरकारी मशीनरी पर विश्वास करना होगा, चाहे कोई भी सरकार हो। हमारी सरकार रहती है तो सब ठीक है, हमारी नहीं रहती, तो सब गलत है, ये सोच भी गलत है।

श्री सिंह को ये बयान आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

श्री गांधी ने कल ईवीएम को ‘ब्लैक बॉक्स’ बताते हुए इसकी पारदर्शिता पर सवाल उठाए थे।

Next Post

यादव ने पश्चिम बंगाल रेल हादसे पर शोक जताया

Mon Jun 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 17 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के समीप हुए रेल हादसे में मृतकों के प्रति गहन शोक व्यक्त किया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव ने […]

You May Like