लोसचुनाव परिणाम की समीक्षा करेगी कांग्रेस पार्टी
सिंगरौली : जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण द्वारा विधानसभा वार बैठक आयोजित कर लोकसभा में कांग्रेस पार्टी को मिली करारी हार तथा जिले में प्रदेश से सेक्टर तक के पदाधिकारियों के सक्रियता की समीक्षा करेगी।जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के हार के बाद कतिपय कांग्रेस नेताओं द्वारा पार्टी के विचारधारा के विपरीत जाति और वर्ग को आधार बनाकर समाचार पत्रों में सार्वजनिक रूप से वक्तव्य प्रकाशित कराया गया हैं । इस सम्बंध में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खेद प्रकट किया है । उन्होंने कहा की किसी भी दल का संगठन अनुशासन से चलता है।
संगठन में काम करने वाले सभी नेता, पदाधिकारी, या कार्यकर्ता को पार्टी फोरम में संगठन की कमियां बताने, उनके समाधान के सुझाव देने का हक है। किंतु संगठन के मर्यादा के विरुद्ध स्वच्छ आचरण का अधिकार किसी को नही है । जिला अध्यक्ष द्विवेदी ने कहा कि पार्टी में सभी की हैसियत बराबरी की होती है। कोई भी पद बड़ा या छोटा नही होता। हर व्यक्ति का कार्य ही उसकी पहचान होता है । कुछ माह पूर्व संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पराजय के बाद सवाल खड़ा करने में पार्टी के कुछ नेता और पदाधिकारी पीछे नही रहे। जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है और पार्टी की छवि खराब हुई है। बड़बोले पन की बार-बार पुनरावृत्ति की परम्परा पार्टी के लिए चिंतनीय है।