जबलपुर: गोरखपुर क्षेत्र में यातायात विभाग एवं नगर निगम प्रशासन के साथ आने की पुलिस में कार्रवाई करते हुए बाजार क्षेत्र में अवैध रूप से लगाए गए अतिक्रमण को हटाया गया साथ ही नो पार्किंग में खड़े वाहनों के ऊपर चालानी कार्रवाई की गई। इसके अलावा नगर निगम की टीम द्वारा रखे गए कैरेट आदि को भी जब्त किया गया।
डीएसपी ट्रैफिक बैजनाथ प्रजापति ने बताया कि शुक्रवार की शाम गोरखपुर क्षेत्र में गोरखपुर थाने की पुलिस, नगर निगम और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से बाजार क्षेत्र में दुकानों के बाहर अवैध रूप से रखे और सडक़ों पर लगाए गए ठेले- टपरे को हटाया गया, साथ ही दुकानों के समान सहित सडक़ों पर रखी फलों के कैरेट को नगर निगम की टीम ने जब्त किया। इसके अलावा अवेध रुप से सडक़ों पर खड़े वाहनों के ऊपर चालानी कार्यवाही करते हुए 7000 का समन शुल्क वसूला गया। कार्रवाई में नगर निगम की टीम और गोरखपुर थाने का बल भी मौजूद था।