वृक्ष और जल, जीवन का बड़ा आधारः पटेल

मंत्री ने जानापाव में पूजन-अर्चन कर पौधारोपण किया
ग्रामीणों से जल संवर्धन अभियान को लेकर चर्चा की

इंदौर: प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल आज जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत इंदौर जिले के जानापाव में स्थित सात नदियों के उद्गम स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान परशुराम की जन्मस्थली तथा सात नदियों के उद्गम स्थल पर पूजन अर्चन किया. यहां उन्होंने पौधारोपण भी किया. उल्लेखनीय है कि इंदौर जिले के जानापाव में यह अपने तरह का पहला एवं अनूठा स्थल है जहां से सात नदियों- चंबल, चोरल, मारल, नखेरी, कारम, अजनार और गंभीर नदियों का उद्गम हुआ है. साथ ही यह पवित्र स्थल भगवान परशुराम की जन्मस्थली भी है.
कार्यक्रम में विधायक उषा ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश परसवादिया, जनपद अध्यक्ष सरदार मालवीय, चिन्टू वर्मा, कंचन सिंह चौहान, सुभाष महोदय, जितेंद्र बाजडोलिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद थे. इस अवसर पर महिलाओं द्वारा कलश यात्रा भी निकाली गई. मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से जल गंगा संवर्धन अभियान के संबंध में चर्चा की. श्री पटेल ने कहा कि जल और वृक्ष हमारे जीवन का बड़ा आधार है. इन्हें सरंक्षित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। नदियां मानव जीवन के लिए जरूरी है. नदियाँ माँ स्वरूप है.
तापमान में कमी आएगी
विधायक उषा ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि यह एक अलौकिक स्थल है. यह तपोभूमि है. नदियों का अद्भुत उदगम स्थल है. प्रकृति ने हमें जीने के साधन के रूप में जल, वृक्ष आदि दिये हैं. हमें वृक्ष और जल को बचाना होगा. वृक्ष और जल ईश्वर का रूप है. वृक्ष और जल से तापमान में कमी आएगी. अधिक से अधिक वृक्ष लगाये जायें. कार्यक्रम को चिंटू वर्मा ने भी संबोधित किया.

Next Post

इन्दौर संभाग में जल गंगा संवर्धन अभियान में जन सहभागिता की अनूठी पहल

Thu Jun 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email संभागायुक्त दीपक सिंह के मार्गदर्शन में समस्त जिलों में व्यापक स्तर पर हो रहे प्रयास इन्दौर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विशेष पहल पर प्रदेशभर में जल संवर्धन के तहत आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान इन्दौर संभाग […]

You May Like