ग्वालियर। श्री ब्रहमोत्सव समारोह जानकीवल्लभ ट्रस्ट नक्कासा नंबर दो रामकुई नईसडक द्वारा आज भव्य रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा नक्कासा नंबर दो रामकुई से गाजे बाजे के साथ शुरू होकर हनुमान चौराहा महाराज बाडा सराफा बाजार होती हुई वापस मंदिर में पहुंची।
इस अवसर पर श्रीमद जगदगुरू रामानुजाचार्य नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज मौजूद रहे। इससे पूर्व जानकी मंदिर में भगवान श्री वैकटेश महाराज का महाभिषेक किया गया। इस मौके पर मंदिर के न्यासी चन्द्रमोहन नागौरी, भरत झंवर सहित साधू संत आदि रथ यात्रा में साथ रहे। रथ यात्रा का रास्ते में विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार बनाकर तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।