पायनियर ने लाँच की एआई युक्त स्मार्ट डैशकैम रेंज

नयी दिल्ली 27 अगस्त (वार्ता) जापान की कंपनी पायनियर कॉर्पोरेशन की भारतीय इकाई पायनियर इंडिया ने अपने मोबिलिटी एआई पोर्टफोलियो में भारतीय सड़कों को ध्यान में रखते हुए डैशकैम की एक अत्याधुनिक रेंज लॉन्च की है जो

एआई नाइट विजन, एडीएएस अलर्ट और अत्याधुनिक पार्किंग तकनीक जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस, पायनियर के नए स्मार्ट डैशकैम सड़क पर चलने वाले हर वाहन में ऑटोमोटिव सुरक्षा और बचाव की सुविधा देता है। इन कैमरों की कीमत 23499 हजार रुपये तक है और यह सितंबर के मध्य तक भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगे।

जापान के पायनियर कॉरपोरेशन के नए मोबिलिटी एआई और कनेक्टिविटी डिवीजन के सीईओ शिव सुब्रमण्यन ने नए पोर्टफोलियो लॉन्च पर कहा कि भारत में डिजाइन किए गए और विशेष रूप से भारतीय सड़कों के लिए बनाए गए ये डैशकैम हर भारतीय कार चालकों और कार मालिकों के लिए खुशी की बात है। नई वीआरईसी डैशकैम सीरीज के चार मॉडल हैं। पायनियर के नए स्मार्ट डैशकैम कार के आगे और पीछे की सड़क के उच्च-गुणवत्ता वाले वाइड-एंगल वीडियो फुटेज को रिकॉर्ड करते हैं जिससे ड्राइविंग से लेकर पार्किंग तक सभी में मदद मिलती है। इसके अलावा पार्किंग के दौरान चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान करते हैं और किसी भी दुर्घटना की स्थिति में जरूरी साक्ष्य भी इकट्ठा करते हैं। कैमरे में रिकॉर्ड किए गए वीडियो का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इंश्योरेंस क्लेम के दौरान ऐसे वीडियो की मदद से बीमा कंपनियों के किसी भी धोखाधड़ी में इसे बतौर सबूत के तौर पर पेश किया जा सकता है। डैशकैम के सभी मॉडल पार्किंग के दौरान रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इन डैशकैम में लगातार रिकॉर्डिंग करने की सुविधा है साथ ही साथ अचानक झटके लगने या दुर्घटना के दौरान ऑटोमेटिक रिकॉर्डिंग जैसी सुविधाएं भी हैं।

उन्होंने कहा कि इन कैमरों की शुरूआती कीमत 5399 रुपये है। डैशकैम का इस्तेमाल पायनियर के मोबाइल ऐप के जरिए किया जा सकता है। ऐप के जरिए जहां इसका इस्तेमाल बेहद आसान है वहीं इसका अनुभव बेहद शानदार है। ऐप के जरिए जिन वीडियो को रिकॉर्ड किया गया है उसे वाई-फाई से डैशकैम को जोड़कर देखा जा सकता है और ट्रैवल ब्लॉग या वीडियो बनाया जा सकता है। डैशकैम की सेटिंग भी ऐप के जरिए बदल सकते हैं।

उन्होंने कहा “यह हमारे आधुनिक आर एंडी केंद्र से आने वाले कई आविष्कारों में से पहला है, जिसे हमने पिछले साल भारत में स्थापित किया था, जिसका उद्देश्य विशेष रूप से भारतीय बाजारों के लिए प्रोडक्ट बनाना और विकसित करना है। आज भारतीय न केवल काफी कारें खरीद रहे हैं, बल्कि वे अपनी कारों में कई सुविधाओं की भी मांग कर रहे हैं। भारत में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी तेजी से ग्रोथ देखने को मिल रहा है और ऐसे में गाड़ियों की सुरक्षा और बचाव की मांग आगे लगातार बढ़ने वाली ही है। हम इन डैशकैम को देशभर में फैले अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स की मदद से पूरे भारत में 3000 से अधिक खुदरा दुकानों और कार डीलरशिप के जरिए भारतीय ग्राहकों तक पहुंचाएंगे।”

 

Next Post

ट्रक ट्रेलर व टायर एक्सपो का आयोजन 29 से 31 तक गांधीनगर में

Tue Aug 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अहमदाबाद, 27 अगस्त (वार्ता) ट्रक, ट्रेलर और टायर एक्सपो के 8वे संस्करण का 29 से 31 अगस्त तक गुजरात के गांधीनगर में आयोजन किया जाएगा। मीडिया डे मार्केटिंग, हैदराबाद निदेशक राम सौंदलकर ने मंगलवार को यहां बताया […]

You May Like