कांग्रेस ने आंध्र के विशेष दर्जे पर मोदी से मांगा स्पष्टीकरण

नयी दिल्ली, 12 जून (वार्ता) कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू के बुधवार को विजयवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद तेलुगू राज्य को विशेष दर्जा दिये जाने सहित पांच महत्वपूर्ण मुद्दों पर श्री मोदी से स्पष्टीकरण मांगा।

 

श्री रमेश ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “कई साल पहले मैंने राज्यसभा में मोदी सरकार की ओर से 2014 के ‘आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम’ के वादे को पूरा करने में विफल रहने के बारे में भाषण दिया था, लेकिन दुर्भाग्य से यह आज भी सच है।”

 

उन्होंने कहा, “नायडू गारू, जब तक कि मुद्दों को दृढ़ संकल्प के साथ नहीं उठाया जाता, प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के बाद भी इन वादों को पूरा किये जाने की कोई उम्मीद नहीं है।”

 

कांग्रेस नेता ने कहा, “मोदी को आंध्र प्रदेश के लोगों को पांच महत्वपूर्ण भुला दिये गये मुद्दों पर स्पष्टीकरण देना चाहिए- आंध्र प्रदेश को विशेष श्रेणी का दर्जा दिया जाना चाहिए, जैसा कि उन्होंने (प्रधानमंत्री ने) मार्च 2014 में पवित्र तिरुपति में वादा किया था, पोलावरम बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना के लंबित धन को जारी किया जायेगा और विशाखापत्तनम स्टील प्लांट (वीएसपी) का निजीकरण रोका जायेगा तथा आंध्र प्रदेश में मुख्यालय के साथ नये दक्षिण तट रेलवे जोन का क्रियान्वयन किया जायेगा।”

 

श्री रमेश ने कहा, “मोदी को अब भी 10 वर्षों से लंबित कडप्पा स्टील उद्योग, दुगाराजपत्तनम बंदरगाह, काकीनाडा पेट्रो कॉम्प्लेक्स और कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना सहित आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के विभिन्न वादों को पूरा करने की आवश्यकता है।”

Next Post

पानी संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, हिमाचल सरकार की खिंचाई की

Wed Jun 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली, 12 जून (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जल संकट मामले में सुनवाई के दौरान बुधवार को दिल्ली और हिमाचल प्रदेश सरकार के कथित ढीले रवैये पर उनकी जमकर खिंचाई की। शीर्ष अदालत […]

You May Like