नवभारत न्यूज
रीवा, 11 जून, वन परिक्षेत्र हनुमना अंतर्गत ग्राम टटिहरा में एक मादा चीतल भटकता हुआ पहुंच गया और एक पुराने घर के अंदर जाकर बैठ गया. घर के लोगो ने जब चीतल को देखा तो वन विभाग को सूचना दी. मौके पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर चीतल का रेस्क्यू किया और उसके बाद हनुमना के जंगल में छोड़ दिया.
बताया गया है कि पानी के तलाश में चीतल भटक कर गांव के अंदर पहुंच गया होगा. इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और जंगल क्षेत्र में पानी की कमी है. पुराने जर्जर माकान के अंदर चीतल सहमा हुआ बैठा था. किसी तरह उसको नुकसान नही पहुंचाया गया. जब तक वन विभाग की टीम नही पहुंची, तब तक स्थानीय लोग चीतल पर नजर बनाये रहे. वन परिक्षेत्र हनुमना के कर्मचारी बसंतलाल पांडेय प.स.हनुमना रामकलेश साकेत बीट गार्ड हनुमना अनिल शर्मा बीट गार्ड सलैया राकेश कुमार मिश्रा बीट गार्ड प.बिल्ली घाट, राकेश कुमार मिश्रा बीट गार्ड उ.जडकुड़ पहुंच कर चीतल को ग्रामीणों के सहयोग से सफलतापूर्वक सुरक्षित पकड़वाकर वन परिक्षेत्र हनुमना के वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया.