परीक्षा के लिए निरीक्षण दल गठित

बड़वानी: कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की 6 जून से 21 जून तक होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए निरीक्षण दल का गठन किया है। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा शासकीय आदर्श महाविद्यालय एवं सरस्तवी शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में दो पालियों में संचालित होगी। परीक्षा प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।

उक्त दोनों परीक्षा केंद्रों के लिए कलेक्टर ने तहसीलदार एवं थाना प्रभारी का निरीक्षण दल गठित किया है। गठित दल सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था में सहयोग परीक्षा केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण करेगा।

Next Post

युवा कॉंग्रेस की बैठक में अनुपस्थित रहे 40 पदाधिकारियों को पदमुक्त 

Tue Jun 11 , 2024
– पी सी सी चीफ के निर्देश पर प्रदेश युवक कॉंग्रेस अध्यक्ष मितेश ने की कारवाई.  नवभारत प्रतिनिधि  भोपाल, 11 जून. लोकसभा चुनावों में करारी हार से सबक लेते हुए युवा कांग्रेस ने पार्ट टाइम राजनीति करने वालों को किनारे करने की शुरूआत कर दी है। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक […]

You May Like