राशिफल-पंचांग : 10 जून 2024

पंचांग 10 जून 2024:-
रा.मि. 20 संवत् 2081 ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्थी चन्द्रवासरे दिन 4/46, पुष्य नक्षत्रे रात 10/44, ध्रुव योगे शाम 6/19, विष्टि करणे सू.उ. 5/14 सू.अ. 6/46, चन्द्रचार कर्क, पर्व- श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, शु.रा. 4,6,7,10,11,2 अ.रा. 5,8,9,12,1,3 शुभांक- 6,8,2.

—————————————————-

आज जिनका जन्म दिन है- सोमवार 10 जून 2024
उनका आगामी वर्ष:
वर्ष के प्रारंभ में भागदौड़ बहुत करना होगी. कार्यक्षेत्र में अत्याधिक परिश्रम से आंशिक सफलता मिलेगी. शारीरिक कष्ट से मन: स्थिति असंतुलित रहेगी. वर्ष के मध्य में नवीन योजनाओं की रूपरेखा बनेगी. तीर्थ यात्रा होगी. धार्मिक कार्य में रूचि रहेगी. वर्ष के अन्त में वाहन का सुख मिलेगा. राजनैतिक कार्यो में सफलता मिलेगी.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को शारीरिक कष्ट से मन व्यथित रहेगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को कार्यक्षेत्र में अत्याधिक परिश्रम से आंशिक सफलता मिलेगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को राजनैतिक कार्यो में सफलता मिलेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को नवीन योजनाओं की रूपरेखा बनेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को परिश्रम की अधिकता रहेगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को प्रगति का रास्ता मिलेगा. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को वाहन का सुख तथा सहयोग प्राप्त होगा.

—————————————————-

आज का भविष्य-सोमवार 10 जून 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक दुबला पतला, स्वतंत्र विचारपों का सहिष्णु एवं सहयोगी भावना वाला होगा, इनमें क्रोध को नियंत्रण करने की क्षमता रहेगी, स्वयं हानि उठाकर दूसरों को लाभ पहुंचाने वाला होगा

—————————————————-

मेष- विपरीत परिस्थिति में समझौता करना लाभकारी रहेगा, रोजगार संबंधी कार्यो में व्यस्तता रहेगी, महत्वपूर्ण उपलब्धि मिलेगी, संपत्ति वाहन, का सुख रहेगा, प्रयास सार्थक होगा

वृषभ- पुराना विवाद हल होगा, तीखी बातों से करीबी नाराज हो सकते हैं, शिक्षा संतान कार्यो में सफलता मिलेगी, निजी कार्यो में व्यस्तता रहेगी

मिथुन- अधिक भागदौड़ से स्वास्थ्य प्रभावित होगा, कानूनी मामले सुलझने के आसार हैं, नौकरी में अधिकारियों का सहयोग रहेगा, दूर दराज की यात्रा होगी

कर्क- भाग्य से लाभदायक अवसर हाथ में आ सकते हैं, कैरियर में बेहतर प्रस्ताव मिलेंगे, शारीरिक कष्ट, मानसिक परेशानी होगी, प्रियजनों का सहयोग रहेगा

सिंह- विरोधी नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे, अपनों के स्वास्थ्य की चिन्ता होगी, खर्च अधिक होगा, स्वजनों से संतुलित संभाषण हितकर रहेगा, शुभ संदेश रहेगा

कन्या- न्यायालयीन मामलों में सफलता मिलेगी, रक्त संबंधियों से मतभेद होगा, सामाजिक कार्य में सफलता, यश, सम्मान प्राप्त होने का योग है

तुला- नौकरी में अधिकारियों का सहयोग रहेगा, कारोबारीदूर दराज की यात्रा होगी, खर्च अधिक होगा, अतिथि आगमन का योग है

वृश्चिक- धार्मिक आयोजन में शामिल होकर खुशी होगी, परिचितों से कामकाज में परेशानी होगी, आकस्मिक धन प्राप्त होगा, नवीन लाभदायक योजनाओं का विकास होगा

धनु- अधिकारी नाराज हो सकते हैं, गुप्त शत्रुओं के अवरोध के कारण दैनिक कार्य संपादन में परेशानी होगी, खर्च की अधिकता रहेगी

मकर- बुजुर्गो के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी, मित्रों से विवाद की संभावना है, व्यापार में उत्तम सफलता मिलेगी, जीवनसाथी के सहयोग से कार्य बनेगा

कुम्भ- बिखरे काम को समेटने में सफलता मिलेगी, जानबूझकद सहकर्मी नुकसान पहुचाने का प्रयत्न करेंगे, पारिवारिक कार्यो में व्यस्तता रहेगी, जल्दबाजी न करें

मीन- समय पर मदद न मिलने से परेशानी होगी, भावनाओं में बहकर महत्वपूर्ण निर्णय न करें, श्रम एवं प्रयास करने से इच्छित सफलता मिलेगी, निजी पुरूषार्थ बना रहेगा

—————————————————-

व्यापार भविष्य:

ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्थी को पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से गुड़, खांड़, शक्कर, जूट, पाट, बारदाना, में मंदी होगी, गेहॅू, जौ, चना, बाजरा, उड़द, मॅूग, मोठ, में तेजी होगी, जिस वस्तु में पिछले दिन के भाव बढ़े उसी में मार्केट टूटेगी भाग्यांक 1409 हैं

—————————————————-

Next Post

बीमा नियामक प्राधिकरण का महत्वपूर्ण फैसला

Mon Jun 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने हेल्थ इंश्योरेंस के मामले में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. इस फैसले के कारण बीमा कंपनियों में हडक़ंप है.दरअसल,बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने स्वास्थ्य बीमा उत्पादों पर मास्टर सर्कुलर जारी […]

You May Like

मनोरंजन