नवभारत न्यूज
रीवा, 8 जून, प्रयागराज यूपी से नशीली कफ सिरप कार में रखकर रीवा लाई जा रही थी. मुखबिर से मिली सूचना पर चाकघाट पुलिस ने नशीली कफ सिरप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक्सयूवी गाड़ी भी जप्त की गई है, जिसमें नशीली कफ सिरप लोड़ थी.
थाना चाकघाट पुलिस द्वारा अवैध नशीली कफ सीरफ की बडी खेप का परिवहन करते दो आरोपियो को एक्सयूवी गाडी सहित गिरफ्तार किया गया एवं भारी मात्रा में नशीली कफ सीरफ विंग्स आनरेक्स की 2400 शीशीयां बरामद की गई. आरोपीगण के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है. मुखबिर की सूचना एवं सायबर टीम रीवा की मदद से इलाहाबाद से रीवा लायी जा रही नशीली कफ सीरफ की बडी खेप परिवहन करते दो आरोपियो आकाश वर्मा उर्फ अंशू , राजकुमार यादव उर्फ लाला दोनो निवासी वार्ड क्रमांक 18 थाना सिविल लाइन रीवा को गिरफ्तार किया. नशीली कफ सीरफ विंग्स आनरेक्स की 2400 शीशीयां, परिवहन में लगी एक्सयूवी गाडी एमपी 19 एमएच 0009 को भी जप्त किया गया. थाना चाकघाट मे अपराध क्रमांक 116/2024 धारा 8,21,22, एन.डी.पी.एस एक्ट 5/13 म.प्र.ड्रग कन्ट्रोल एक्ट का आरोपीगण के विरूद्ध दर्ज किया गया. वही आरोपी आकाश वर्मा उर्फ अंशू पिता मुकेश वर्मा उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्रमांक 18 घोघर थाना सिविल लाइन एवं राजकुमार यादव उर्फ लाला पिता स्व0 रामसजीवन यादव उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्रमांक 18 रसिया मोहल्ला थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार किया. आरोपियों से पूंछताछ की जा रही है.