एमबीए का पेपर लीक करने वाले दो गिरफ्तार

इंदौर: डीएवीवी के पेपर लीक मामले में पुलिस ने एक कम्प्यूटर ऑपेटर के साथ दो आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं.पुलिस उपायुक्त संयोगितागंज तुषार सिंह न बताया कि पिछले दिनों देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एमबीए की फस्ट सेमिस्टर की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. जिसके तहत विश्व विद्यालय के विभिन्न छात्र संघटनों ने आंदोलन कर ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद संगठन ने पुलिस उपायुक्त के साथ ही क्राईम ब्रांच में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. पुलिस ने छात्र संगठन की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छोटी ग्वालटोली थाना प्रभारी को आदेशित किया था.

छोटी ग्वालटोली थाने की टीम ने अज्ञात आरोपी की तलाश में देवी अहिल्या विश्व विद्यालय फस्ट सेमिस्टर के ज्यादातर छात्र-छात्राओं से पुछताछ कर तकनीकी रुप से साक्ष्य जुटाए. जिसमें पाया गया कि तकनीकी रुप से पेपर लीक करने वाले आयडलिक इंस्टीट्यट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर के कम्प्यूटर ऑपरेटर 25 वर्षीय रंगवासा निवासी दीपक पिता सुरेश सोलंकी के साथ दो अन्य छात्रों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही हैं

Next Post

टी-20 का ऑन लाइन सट्टा लगाते तीन बुकी को पुलिस ने धरदबोचा

Sat Jun 8 , 2024
व्हाटसएप के माध्यम से लिंक देकर कर रहे थे सट्टे का संचलान ऑन लाइन सट्टे की नोकरी करते थे सटोरिए इंदौर:शहर में अब सटोरिए भी नोकरी पर रखे जाने लगे हैं. इसका खुलासा करते हुए भंवरकुआ पुलिस ने तीन बुकियों को भोलाराम उस्ताद मार्ग पर अमेरिका वर्सेस पाकिस्तान की बीच […]

You May Like