लसूडिया पुलिस ने आरोपी को देवास से पकड़ा
हादसे में एक युवक की हो गई थी मौत
इंदौर: मंगलवार देर रात हुए हिट एंड रन मामले के आरोपी वाहन चालक को लूसड़िया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को देवास से गिरफ्तार किया है.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार देर रात स्कीम नं. 78 में जोडियो शोरूम के सामने सफेद बलिनो कार चालक ने टक्कर मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी. मृतक की पहचान रतन सूर्यवंशी के रूप में हुई थी. मामले में थाना लसुडिया पर प्रकरण दर्जकर जांच में लिया गया.
थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी ने एक टीम गठित की, जिसने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फोटेज के माध्यम से वाहन चालक की पहचान विशाल पिता हरपाल सिंह सोलंकी निवासी शिखरजी धाम बाबडिया जिला देवास के रूप में की. प्रआर नीरज रघुवंशी को मुखिबर से सूचना प्राप्त हुई की जो व्यक्ति घटना घटित की वह देवास जिले में मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर एक टीम देवास भेजी गयी विशाल सोलंकी पुलिस को देखकर घर से भागने लगा तभी हमराह फोर्स की मदद से गिरफ्तार किया गया