क्राईम ब्रांच ने पकड़े दो आदतन शातिर बदमाश
5 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा किए जब्त
इंदौर: क्राईम ब्रांच ने दो ऐसे शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं जो शहर में अपना वर्चस्व जमाने व दहशत फैलाने की नियत से अवैध हथियारों की जखीरा लेकर आए थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा 2 जिंदा कारतूस जब्त किए. एक आरोपी कोर्ट से जमानत पर छुटा हैं. पुलिस दोनों आरोपियों का रिमांड लेकर उनसे हथियारों के बारे में पूछताछ कर ही है.
एडिशनल डीसीपी क्राईम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति बुरहानपुर तरफ से बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा इसलिए लाए हैं कि वह शहर में अपना वर्चस्व व दहशत कायम रख सकें. क्राईम ब्रांच की टीम ने सूचना मिलते ही बताए हुए स्थान पर घेराबंदी करते हुए एमआईजी थाना क्षेत्र के देव नगर में रहने वाले जितेन्द्र पिता महेश हाडे के साथ यही के रहने वाले प्रकाश सिंह पिता देवीसिंह ठाकुर को पकड़ा. क्राईम ब्रांच की टीम ने इनके कब्जे कब्जे से 5 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा 2 जिंदा कारतूस के साथ एक स्प्लेंडर मोटर साइकल व दो मोबाइल फोन जब्त किए. क्राईम ब्रांच की टीम आरोपियों का रिमांड लेकर उनसे बुरहानपुर में किस सिकलीगर से उक्त हथियार लाए थे उसके संबंध में पूछताछ कर ही है.
जमानत पर आया था बाहर
आरोपी जितेन्द्र एमआईजी थाने के लिस्टेड बदमाश है, उसके ऊपर जिसके शहर के विभिन्न थानो में एक दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज हैं. फिलहाल वह हत्या के एक मामले में हाई कोर्ट से जमानत पर बाहर आया था. वहीं दूसरा आरोपी प्रकाश ठाकुर भी उसी हत्या के प्रकरण में आरोपी जितेन्द्र का केस पार्टनर था. दोनों बचपन के दोस्त हैं.