
ग्वालियर। फूड प्वॉइजनिंग का गंभीर मामला सामने आया है, जहां खजुराहो के गौतम रिसॉर्ट के आठ कर्मचारियों की हालत अचानक बिगड़ गई. इनमें से तीन की मौत हो गई. सभी कर्मचारी खजुराहो स्थित गोतमा रिसोर्ट में काम करते थे. बीती रात रिसोर्ट में परोसी गई आलू–गोभी की सब्जी खाने के बाद कर्मचारियों को उल्टी-दस्त और तेज पेट दर्द की शिकायत होने लगी. हालत गंभीर होने पर उन्हें तत्काल खजुराहो के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि कर्मचारियों की हालत लगातार बिगड़ रही थी, इसलिए उन्हें ग्वालियर के लिए रेफर किया गया. इलाज के दौरान तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है, बाकी की हालत भी अभी गंभीर है.
*वेंटिलेटर पर भर्ती हैं पांच मरीज*
पांचों गंभीर रूप से बीमार कर्मचारी ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज समूह के जयारोग्य अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती हैं. डॉक्टर का कहना है कि पांचों मरीजों की भी हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक मरीजों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा, जबकि मृतक के परिजनों ने आशंका जताई है कि खाने में उन्हें जहर दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल होना चाहिए.
*परिजनों ने किया चक्का जाम*
वहीं, कर्मचारियों की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया. वह गौतम होटल पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सूचना मिलते ही छतरपुर के एएसपी आदित्य पटले, एसडीएम प्रशांत अग्रवाल सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और उन्हें काफी समझाने के बाद 3 घंटे के बाद जाम खोला गया. प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जांच के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
