वन विभाग ने किल्लाई ग्राम से पकड़ा अवैध तेंदूपत्ता…

नवभारत न्यूज

 

दमोह.वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) महेंद्र सिंह उईके और तेंदूखेड़ा एसडीओ/दमोह एसडीओ का प्रभार संभाले प्रतीक दुबे के निर्देशन में जिलेभर में वन विभाग कार्रवाई करने में जुटा हुआ है. विगत दिनों वन विभाग ने दमोह रैंज अंतर्गत किल्लाई ग्राम से भारी मात्रा में करीब 30 बोरियां बिना नंबर की फोर व्हीलर (पिकअप) से तेंदूपत्ता पकड़कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41 तेंदूपत्ता अधिनियम के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है. यह कार्रवाई की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग द्वारा नाइट गस्त के दौरान सूचना मिलने पर तेंदूपत्ता पकड़कर एक आरोपी गंधर्व सिंह बालाकोट को किल्लाई ग्राम से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई. कार्रवाई में वन रेंजर विक्रम चौधरी डिप्टी रेंजर देवेंद्र शुक्ला, प्रमोद शर्मा, अमान सिंह, प्रशांत शर्मा, आशीष श्रीवास्तव इमलिया, संजय रैकवार बालाकोट, पंकज पटेल, भरत परोहा, दिनेश नेमा का योगदान रहा.

Next Post

भविष्य में भी कायम रहे एकजुटता जाए- अभय चौधरी

Thu Jun 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *भाजपा कार्यकर्ताओं का किया आभार व्यक्त* ग्वालियर। भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने गुरुवार को ग्वालियर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्वालियर की जनता का आभार व्यक्त किया। […]

You May Like