डीआईजी अचानक देर रात बेलखेड़ा-शहपुरा थाने पहुंचे
जबलपुर: डीआईजी तुषार कांत विद्यार्थी रात मेें अचानक ग्रामीण क्षेत्र के बेलखेड़ा एवं शहपुरा थाना पहुंच गए। डीआईजी ने थानों के रात्रि गश्त का रोस्टर देखा और थाना प्रभारी एवं स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
चोरी नकबजनी जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी गस्त करने, अवैध गतिविधियां जुआ सट्टा शराब पर पूरी तरह से अंकुश लगाने और अपराधियों के खिलाफ लगातार एमएएम एस के आधार पर चेकिंग से लेकर सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य पोर्टल की शिकायतों पर तत्काल संवेदनशीलता से फरियादियों को सुनकर त्वरित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करने निर्देशित किया। फरार आरोपी, गिरफ्तारी वारंटी, स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी टीम बनाकर करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।