शेयर-ट्रेडिंग धोखाधड़ी में गुजरात का युवक गिरफ्तार

तिरुवनंतपुरम, 06 दिसंबर (वार्ता) केरल साइबर पुलिस ने एक 25 वर्षीय गुजरात निवासी को शहर के एक डॉक्टर से कथित तौर पर एक फर्जी शेयर-ट्रेडिंग योजना के जरिए एक करोड़ 11 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पैसे को विदेश भेजने से पहले क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट में ट्रांसफर किया था।
अहमदाबाद के बापूनगर निवासी आरोपी परमार प्रतीक बिपिनभाई को शहर में एक विशेष अभियान के दौरान हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने बताया कि धोखेबाज ने ठगी की गई रकम को क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट और अन्य डिजिटल भुगतान माध्यमों में ट्रांसफर किया और बाद में उसे विदेश भेज दिया।
जांच से पता चला कि उसने पीड़ित से मोबाइल एप्लिकेशन, व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए संपर्क किया था और वित्तीय लेनदेन के लिए इन्हीं प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया था।
बैंक लेनदेन की जाँच से पुष्टि हुई कि शिकायतकर्ता द्वारा भेजी गई पूरी 1,11,00,000 रुपये की राशि संदिग्ध के बैंक खाते में पहुँच गई थी, जिसका इस्तेमाल पूरी तरह से घोटाले के लिए किया गया था।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, सिटी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज किया और विस्तृत जाँच शुरू की। यह गिरफ्तारी त्रिवेंद्रम सिटी पुलिस कमिश्नर थॉमसन जोस के निर्देश पर उपायुक्त फरास टी की देखरेख और सहायक आयुक्त प्रकाश के.एस. के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम द्वारा की गई।
इस टीम में इंस्पेक्टर शमीर एम.के., वरिष्ठ सीपीओ अनिल कुमार, सीपीओ विपिन और तकनीकी विशेषज्ञ अभिजीत और बालू शामिल थे।
आरोपी को तिरुवनंतपुरम लाया गया और अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है।

Next Post

पोहरी बस स्टैंड पर मिला अशोकनगर के युवक का शव, कोलारस रेल ट्रैक पर भी युवक की लाश मिली

Sat Dec 6 , 2025
शिवपुरी: जिले में अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों के शव मिले हैं। इनमें से एक शव की पहचान सोशल मीडिया से हो गई है, जबकि दूसरे की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। पहला शव सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के पोहरी रोड बस स्टैंड पर एक बेंच पर बैठी […]

You May Like