नवजात की मौत के बाद गांधी मेमोरियल अस्पताल में हंगामा परिजन प्रसूता को भी बता रहे मृत

रीवा। श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय के अधीन संचालित गांधी मेमोरियल अस्पताल में नवजात की मौत और प्रसूता की हालत गंभीर होने पर परिजनो ने जमकर हंगामा किया. सुबह आपरेशन थिएटर में लेकर जाने के बाद नवजात की मौत हो गई. वही प्रसूता की हालत गंभीर होने पर उपचार किया जा रहा है. जबकि परिजनो का साफ आरोप है कि प्रसूता की भी मौत हो चुकी है और अस्पताल प्रबंधन छिपा रहा है. डिलेवरी के लिये सविता साहू निवासी सहिजना को गुरूवार को गायनी वार्ड में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार की सुबह आपरेशन के लिये ले जाया गया था. नवजात की मौत के बाद शुक्रवार की दोपहर से शुरू हुआ हंगामा शाम तक जारी रहा. खुद मेडिकल कालेज के डीन पहुंचे और परिजनो को समझाइश देते हुए कहा कि प्रसूता की हालत गंभीर है, वेंटीलेटर पर है उपचार चल रहा है. लेकिन परिजन मानने को तैयार नही है. हंगामे के चलते अमहिया थाना पुलिस सहित अन्य थानो की पुलिस पहुंची है. परिजनो का आरोप है कि उनकी बेटी स्वस्थ्य थी और गुरूवार को उसे भर्ती कराया गया था. शुक्रवार की सुबह 6 बजे आपरेशन के लिये ले गये थे और उसके बाद बताया कि नवजात मृत पैदा हुआ है और महिला की हालत गंभीर है. परिजनो को स्पष्ट जानकारी नही मिलने पर दोपहर 1 बजे से हंगामा शुरू हो गया और शाम को स्थित बिगड़ गई. सैकड़ो की संख्या में लोग गांधी मेमोरियल अस्पताल पहुंचकर हंगामा कर रहे है. प्रसूता के भाई शिव कुमार साहू ने अस्पताल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए है, फिलहाल हंगामा जारी है.

Next Post

ऑस्ट्रेलिया ने अगले राउंड में जगह पक्की की

Fri Dec 5 , 2025
सैंटियागो (चिली), 5 दिसंबर (वार्ता) एफआईएच हॉकी महिला जूनियर वर्ल्ड कप सिटी ऑफ़ सैंटियागो 2025 के चौथे दिन टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर देखने को मिला, जब चीन ने ऑस्ट्रिया को 11-0 से हराया। इस जीत में वांग लिहांग की हैट्रिक और सेट पीस से लगातार अच्छे प्रदर्शन का अहम […]

You May Like