
खालवा। महिला एवं बाल विकास विभाग खालवा की परियोजना अधिकारी नेहा यादव को निलंबित कर दिया गया। हाल ही में 57 महिला आंगनबाड़ियों का निरीक्षण वरिष्ठ अधिकारी सृष्टि देशमुख ने किया था ।इनमें कई अनियमितताएं पाई गई थीं। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने उक्त अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं देने के कारण उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सुदाम खाड़े ने निलंबित कर दिया।
ज्ञातव्य है कि खालवा क्षेत्र के अंतर्गत गुलाई, रोशनी, सेंधवाल, लखनपुर बंदी, खार कलां,सेक्टर में 31 अक्टूबर 2025 को सृष्टि देशमुख द्वारा निर्देशित जांच दल द्वारा कुल 75 आंगनबाड़ियों का आकस्मिक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने तथा आंगनबाड़ी केंद्र में व्याप्त अनियमितताओं के आधार पर 7 नवंबर को कलेक्टर ऋषव गुप्ता द्वारा परियोजना अधिकारी नेहा यादव से कारण बताओ सूचना के तहत जवाब मांगा गया। उनके द्वारा समाधान कारक जवाब प्रस्तुत नहीं करने के कारण संभाग आयुक्त सुदामा खाड़े द्वारा 2 दिसंबर को श्रीमती यादव को निलंबित किया गया। परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ियों को नियमित तथा सुचारू रूप से संचालित करवाने का दायित्व श्रीमती यादव का है, लेकिन वे व्यवस्थित रूप से आंगनबाड़ियों का संचालन एवं शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सही क्रियान्वयन नहीं करवा पा रही थीं। जिला प्रशासन को लंबे समय से श्रीमती यादव की शिकायती मिल रही थी। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय खंडवा नियत किया गया है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
