दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना से 170 विद्यार्थियों को मिले लैपटाप

रीवा। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर मानस भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया.

कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग ने मुख्यमंत्री दिव्यांग विद्यार्थी शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 170 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नि:शुल्क लैपटाप वितरित किए. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल की मंशा के अनुसार दिव्यांगों को पूरी सहायता दी जा रही है. दिव्यांग विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. आज मिले लैपटाप दिव्यांग विद्यार्थियों का कॅरियर बनाने में उपयोगी होंगे. सरकार की ओर से दिव्यांगों के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों से उनके जीवन को नई दिशा मिलेगी. समारोह में कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद ने कहा कि यहाँ बैठे दिव्यांग विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया है. आप सबमें ईश्वर ने कुछ विशेष गुण दिए हैं. अपनी प्रतिभा और मेहनत से कल आप सबमें से ही कोई प्रशासनिक अधिकारी, नामचीन गायक और सफल खिलाड़ी बनेगा. दिव्यांग विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने का पूरा अवसर दिया जाएगा. लैपटाप आपकी पढ़ाई और कॅरियर बनाने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा. समारोह में पूर्व महापौर तथा जिला अध्यक्ष भाजपा वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिव्यांगों के कल्याण के लिए अनेक प्रयास किए हैं. समारोह में शासकीय नेत्रहीन विद्यालय, आईटीआई, मूकबधिर विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों को नि:शुल्क लैपटाप का वितरण किया गया. समारोह में दिव्यांग विद्यार्थियों ने मनोहारी नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

Next Post

इंडिगो की उड़ानों में दो दिन और जारी रह सकता है व्यवधान

Wed Dec 3 , 2025
नयी दिल्ली, 03 दिसंबर (वार्ता) निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो की उड़ानों में देरी या उड़ानें रद्द होने का सिलसिला अभी दो दिन और जारी रह सकता है। एयरलाइंस ने बुधवार शाम मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि पिछले दो दिन से विभिन्न कारणों से उसकी उड़ानों में […]

You May Like