
विदिशा ।सतपाड़ा समिति के गोल ना निवासी कृपाल सिंह आज को विदिशा पहुंचकर कलेक्टर कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि सतपाड़ा सोसाइटी में दस बोरी खाद उनके नाम के जारी टोकन पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा निकाल ली गई है, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कृपाल सिंह ने बताया कि जब वे निर्धारित टोकन के आधार पर खाद लेने सोसाइटी पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि उनके टोकन पर पहले ही किसी और ने खाद ले ली है। इससे उनकी फसल में खाद डालने का समय निकल रहा है और कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है।
किसान ने सोसाइटी प्रबंधकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से मांग की है कि इस प्रकरण की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी और किसान को इस प्रकार की समस्या न झेलनी पड़े।
