
भोपाल। खजूरी सडक थाना पुलिस ने एक करोड़ से अधिक की कीमत की अवैध अग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने खेप ले जाने वाली ट्रक को जब्त करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है. शराब की खेप कहां से आई और कहां ले जाई जा रही थी, इस मामले में आरोपी चालक से पूलिस की पूछताछ जारी है.
थाना प्रभारी के मुताबिक बुधवार-गुरूवार को देर रात पुलिस की गश्त के दौरान एक ट्रक की चेकिंग की गई. ट्रक में अवैध रूप से 12 सौ शराब की पेटियां, जिनकी अनुमानित की कीमत 1 करोड 20 लाख 42 हजार रूपये आंकी गई को बरामद किया.
पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक से मौके पर मिली 10,592 लीटर अवैध शराब को ले जाने के लिए जब जरूरी कागजात मांगे, तो वह उन्हें नहीं दिखा सका. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई पूरी की. आरोपी ड्राइवर ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम जाकिर शेख (50) निवासी इंदौर का बताया. शेख ने बताया कि ट्रक में स्कायलैण्ड गार्डन के पास उसने शराब की पेटियां लोड कराई थी. उन्हे लेकर वह इंदौर जा रहा था. तभी पुलिस के दौरान अलग-अलग ब्रांड की अवैध शराब की बोतलें मिली है.
