कांग्रेस नेता पर मारपीट का मामला: पुलिस ने दर्ज की FIR

इंदौर: विधानसभा क्षेत्र 1 के कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र केतके उर्फ नेता पर मंगलवार रात मारपीट और धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. नगीन नगर में रहने वाले पीड़ित नीरज फर्नीचर व्यवसाय से जुड़े हैं, उनकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है.थाना प्रभारी वरुण सिंह भाटी ने बताया कि नीरज ने उन्हें बताया कि मंगलवार शाम करीब 7 बजे भूपेंद्र उनके घर के सामने बैठा और जोर-जोर से अपशब्द कहने लगा.

जब नीरज ने उसे रोकने की कोशिश की, तो भूपेंद्र ने तेज आवाज में चिल्लाना शुरू कर दिया और हमला करने के लिए दौड़ा. आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव करने आए, लेकिन घटना को नियंत्रित नहीं कर सके. पीड़ित ने परिवार और अन्य लोगों के साथ थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. नीरज ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी भूपेंद्र कई बार इस तरह की हरकतें कर चुका है, लेकिन इलाके में उसकी नेतागिरी और दबदबे के कारण उन्होंने शिकायत नहीं की थी. मामले में पुलिस ने भूपेंद्र के खिलाफ मारपीट, धमकी देने और जान से मारने की धमकी सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Next Post

'रामायण' में विश्व-स्तरीय वीएफएक्स: नितेश तिवारी

Thu Nov 27 , 2025
पंणजी, (वार्ता) फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी ने कहा है कि उनकी आगामी फ़िल्म ‘रामायण’ में दृश्यों को भव्य और शानदार बनाने के लिए विश्व-स्तरीय वीएफएक्स का प्रयोग किया जा रहा है। श्री तिवारी ने वेव्स फिल्म बाज़ार में बोलते हुए कहा कि पौराणिक महाकाव्य का पैमाना ऐसी मांग करता है […]

You May Like