बेटियों की मन की बात अब होगी सुरक्षित, पुलिस की अनोखी मुस्कान पहल शुरू

ग्वालियर: शहर की बेटियां अपने मन की बात लिखकर मुस्कान की टोकरी में रखेंगी। महिला आईपीएस अनु बेनीवाल ने बेटियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ी पहल शुरू की है। आईपीएस अधिकारी अपनी टीम के साथ बच्चियों के स्कूल कॉलेज और अन्य जगह मुस्कान की टोकरी लेकर पहुंचेगी। जिसमें बेटियां अपने मन की बात पर्चियां में लिखकर टोकरी में डालेंगे।

टोकरी में डाली गई बेटियों के मन की बात शिकवे, शिकायत या परेशानियों को शाम के वक्त महिला आईपीएस के द्वारा खोला जाएगा और उन समस्या परेशानियां या फिर दिक्कतों को हल करने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खास बात यह है कि इसमें बेटियों की शिकायत को पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। जिनके खिलाफ कार्रवाई होगी उन्हें भी शिकायत करने वाली बेटियों का पता नहीं होगा।

ग्वालियर के विजयाराजा गर्ल्स स्कूल से इस अभियान की शुरुआत हुई है। आईपीएस अनु बेनीवाल मुस्कान की टोकरी हाथों में लेकर स्कूल में पहुंची। जहां दर्जनों बेटियों ने अपनी परेशानियां शिकायत और दिक्कत लिखकर मुस्कान की टोकरी में डाली। इन बेटियों को भरोसा है कि अब ग्वालियर पुलिस की इस पहल के बाद न सिर्फ उनकी शिकायत का निराकरण होगा बल्कि। उनकी बात को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा जिससे उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल होने या फिर घर वालों तक जानकारी होने का डर नहीं रहेगा। बेटियों का कहना है कि इस पहल के बाद अब उनमें बोलने की हिम्मत भी आएगी।

Next Post

आज ग्वालियर में चल रही बड़ी बिजली कटौती

Sat Nov 22 , 2025
ग्वालियर: आज शनिवार को ग्वालियर शहर के तमाम हिस्सों में बिजली कटौती की जा रही है।कौन से क्षेत्र कब तक रहेंगे प्रभावित:- सुबह से दोपहर 2 बजे तक – मानसिक आरोग्यशाला, जेल क्वार्टर, सुनारों की बगिया, शब्द प्रताप आश्रम, महावीर कॉलोनी, पंचशील नगर, भूतेश्वर कॉलोनी, असिस्टेंट लाइन, श्याम मंदिर, सिमको […]

You May Like