मास्को, 19 नवंबर (वार्ता/स्पुतनिक) अमेरिका और रूस यूक्रेन संघर्ष का समाधान करने के उद्देश्य से गुपचुप तरीके से एक ‘नयी योजना’ पर काम कर कर रहे हैं। यह जानकारी एक्सियोस ने रूसी और अमेरिकी सूत्रों के हवाले से बुधवार को दी।
रिपोर्ट के अनुसार प्रस्तावित 28 सूत्री अमेरिकी योजना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सफल गाजा समझौते के प्रयासों से प्रेरित है और इसे चार मुख्य विषयों के इर्द-गिर्द रखा गया है जिसमें यूक्रेन में शांति, सुरक्षा गारंटी, यूरोपीय सुरक्षा और रूस-यूक्रेन के साथ भविष्य के अमेरिकी संबंध शामिल हैं।
रिपोर्ट में कहा गया कि एक वरिष्ठ रूसी अधिकारी ने इस योजना को लेकर आशा व्यक्त की है जबकि यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों की प्रतिक्रिया अभी प्राप्त नहीं है।
इस योजना का नेतृत्व कर रहे अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने कथित तौर पर रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के प्रमुख एवं विदेशों के साथ आर्थिक सहयोग के लिए रूसी राष्ट्रपति के दूत किरिल दिमित्रिव के साथ इस पर व्यापक चर्चा की है।
उल्लेखनीय है कि 24 अक्टूबर को, दिमित्रीव अधिकारियों के साथ अमेरिका-रूस संबंधों के भविष्य पर चर्चा करने के लिए अमेरिका पहुंचे थे। सोमवार को एक्सियोस के साथ फ़ोन पर एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि अमेरिकी और रूसी अधिकारी संभावित क़ैदियों की अदला-बदली पर चर्चा कर रहे हैं।
