सिंगरौली : निवास चौकी पुलिस ने हर्री रेलवे पुल के पास घेराबंदी करते हुये एक प्रौढ़ व्यक्ति के कब्जे से 10 किलो गांजा बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गांजा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।निवास चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह बघेल को मुखबिरों के जरिये सूचना मिली कि हर्री रेलवे पुल के पास एक व्यक्ति गांजा लेकर बेचने की फिराक में खड़ा है।
एसपी एवं एसडीओपी को अवगत कराते हुये चौकी प्रभारी ने टीम के साथ स्थल पहुंच घेराबंदी करते हुये रामसम्राट साहू पिता रामप्रसाद साहू उम्र 43 वर्ष निवासी बंजारी को हिरासत में लेकर तलासी ली गई। जहां आरोपी के कब्जे से 10 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित कीमत सवा लाख रूपये है। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी के अलावा आर अमरजीत पाल, ज्ञानेन्द्र सिंह, ब्रजेश पाण्डेय सहित अन्य पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
