उमरिया में शीतलहर तेज, तापमान 7.5 डिग्री पर पहुँचा

उमरिया: कड़ाके की ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 7.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच गया, जिसके बाद मौसम विभाग ने जिले के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। शीतलहर के बढ़ते असर को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने नगरवासियों को ठंड से राहत दिलाने के लिए नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि शहर के रेन बसेरा (आश्रय स्थल) में ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था, साफ कम्बल, तथा गरम पानी उपलब्ध कराया जाए, ताकि बेघर और जरूरतमंद लोग ठंड से सुरक्षित रह सकें।

इसके साथ ही शहर के प्रमुख चौक–चौराहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।अध्यक्ष रश्मि सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति को भीषण ठंड में सहायता की आवश्यकता होती दिखे तो उसे सागरा मंदिर तिराहे स्थित आश्रय स्थल तक पहुँचाने में सहयोग करें, जिससे उसे तुरंत राहत मिल सके।शहर में बढ़ती ठंड के चलते प्रशासन ने सावधानी बरतने और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सभी से संयुक्त प्रयास की अपील की है।

Next Post

भावांतर योजना में रेकॉर्डेड 4234 रुपए हुआ सोयाबीन का मॉडल रेट : सीएम डॉ. यादव

Sun Nov 16 , 2025
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए आज 16 नवंबर को रेकॉर्डेड 4234 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी हुआ है। यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी प्रांगणों में […]

You May Like