सारंग की पुण्य तिथि मातृ-पितृ भक्ति दिवस पर आज सेवा कार्यक्रम,कल विराट कवि सम्मेलन

भोपाल। भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. कैलाश नारायण सारंग की पुण्यतिथि और उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती प्रसून सारंग की जयंती को मातृ-पितृ भक्ति दिवस के रूप में मनाया गया। मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के आवाहन पर नरेला विधानसभा के 17 वार्डों सहित विभिन्न क्षेत्रों में सेवा व वृद्धजन सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुए। मंत्री सारंग ने वरिष्ठ नागरिकों के चरण पखारकर, आरती उतारकर और शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य समाज में माता-पिता व वृद्धजनों के प्रति सम्मान, कृतज्ञता और सेवा की भावना को मजबूत करना है। युवाओं ने भी अपने माता-पिता के चरण पखारकर सहभागिता निभाई और सोशल मीडिया पर संदेश साझा किए।

प्रदेश सहित देश के कई नगरों में भोजन, फल, कंबल और पुस्तक वितरण जैसे सेवा कार्य हुए। स्व. सारंग दंपत्ति की स्मृति में 15 नवंबर को अशोका गार्डन, भोपाल में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

Next Post

बिहार में जीत के बाद इंदौर भाजपा कार्यालय में आतिशबाज़ी, जश्न से गूंजा माहौल

Fri Nov 14 , 2025
इंदौर: बिहार चुनाव परिणाम आते ही इंदौर में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। शहर के भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार आतिशबाज़ी कर जीत का जश्न मनाया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ता नाचते दिखाई दिए और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयाँ दीं। जश्न में मुख्यमंत्री डॉ मोहन […]

You May Like