तिरंगे की रोशनी; भारतीय रेल ने देशभर में जगाई राष्ट्रभक्ति की ज्योत

भोपाल।ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के अदम्य शौर्य और पराक्रम के सम्मान में देश भर के रेलवे स्टेशन जगमगा उठे. भारतीय रेल ने वीर सैनिकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए यह अनूठा आयोजन किया. इस मौके पर कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से असम तक के रेलवे स्टेशनों पर राष्ट्रभक्ति का अलग जोश देखने को मिला. इस दौरान तिरंगे की रोशनी में नहाए रेलवे परिसर देशभक्ति के गीतों से गूंज उठे. वहीं स्टेशनों पर लगी स्क्रीनों पर राष्ट्रभक्ति से जुड़े विजुअल्स ने यात्रियों को राष्ट्र प्रेम की भावनाओं से भर दिया.

इस ऑपरेशन की सफलता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेल ने देश के विभिन्न हिस्सों में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया, जिसने देशवासियों के मन मस्तिष्क में राष्ट्रप्रेम और सेना के प्रति सम्मान की भावना को और मजबूत किया. इसके अलावा भारतीय रेल ने तिरंगा यात्रा के साथ तमाम स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के जरिए भी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जनमानस तक पहुंचाया. ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की वह गौरव गाथा है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.

Next Post

जबेरा में 1413 वर-वधु दाम्पत्य जीवन में बंधे,14 निकाह भी हुये

Wed May 14 , 2025
जबेरा/दमोह.जबेरा में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह सम्मेलन में 1413 हिंदू जोड़ों और 14 मुस्लिम जोड़ों का निकाह हुआ। पुष्प वर्षा कर वर-वधुओं का अभिनंदन किया गया और अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पशुपालन डेयरी विकास राज्यमंत्री लखन पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल, […]

You May Like