सीएम निवास में महत्वपूर्ण बैठक: बिरसा मुंडा जयंती व सरदार पटेल के 150वें जन्म वर्ष के कार्यक्रमों पर बनी रणनीति

भोपाल: मुख्यमंत्री निवास में शुक्रवार तड़के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सहित वरिष्ठ विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों ने भाग लिया।बैठक में लोक महत्व के कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष रूप से धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती तथा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जन्म वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की गई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दोनों ही महान विभूतियों की जयंती पर प्रदेशभर में गरिमा और उत्साह के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में आगामी आयोजनों की रूपरेखा, जनसहभागिता और विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियों को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

Next Post

एसआईआर का कार्य गंभीरता से करें

Fri Nov 14 , 2025
जबलपुर: भारत निर्वाचन आयोग के सचिव अश्विनी कुमार मोहल और अपर सचिव कनिष्क कुमार ने विधानसभा क्षेत्र 96 बरगी में मतदान केंद्र क्रमांक 101 व 102 का भ्रमण कर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर क्षेत्रीय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके […]

You May Like