स्पाइसजेट के बेड़े में शामिल हुए पांच और बोइंग 737 विमान

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (वार्ता) किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट के बेड़े में पांच और बोइंग 737 विमान शामिल हो गये हैं।
एयरलाइंस ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इन पांच विमानों में एक बोइंग 737 मैक्स विमान भी है। इसके साथ ही अब उसके बेड़े में विमानों की संख्या बढ़कर 35 हो गयी है।
कंपनी ने पिछले एक महीने से कुछ ज्यादा समय में अपने बेड़े 15 विमान बढ़ाये हैं। इनमें से 14 उसने डैम्प लीज पर लिए हैं, जिनमें दो 737 मैक्स विमान भी हैं। इसके अलावा ग्राउंडेड विमानों में से एक को ठीक कर फिर से बेड़े में शामिल किया गया है।
कंपनी ने बताया कि 30 सितंबर को वह रोजाना 100 उड़ानों का परिचालन कर रही थी जबकि इन नये विमानों के आने से अब वह हर दिन 176 उड़ानों का परिचालन कर रही है।
स्पाइसजेट के मुख्य व्यवसाय अधिकारी देबोजो महर्षि ने कहा, “स्पाइसजेट का मौजूदा विस्तार बाजार में मजबूत मांग और इसे पूरा करने की हमारी तत्परता को दिखाता है। हम न सिर्फ अपनी पहुंच बढ़ा रहे हैं बल्कि लाखों यात्रियों के लिए विश्वसनीय, किफायती और सुविधाजनक हवाई यात्रा की हमारी प्रतिबद्धता को भी दोहरा रहे हैं।”

Next Post

19, 988 अपराध दर्ज: 20 फीसदी से अधिक की जांच अधूरी

Thu Nov 13 , 2025
अजहर खान जबलपुर: 2025 की विदाई को अब लगभग डेढ़ माह बचे हुए है और शहर से लेकर ग्रामीण अंचल के थानों में लंबित प्रकरणों की भरमार के बीच प्रकरणों को निपटाने का टारगेट मिल चुका है जो पुलिस के चुनौती से कम नहीं है। जिले के कुल 36 थानों […]

You May Like